सीजी भास्कर, 19 जनवरी। फिल्म धुरंधर में ‘रहमान डकैत’ के दमदार किरदार के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर सुर्खियों (Ramesh Taurani statement) में हैं। इसी बीच उनकी चर्चित फ्रेंचाइजी रेस के चौथे भाग में वापसी की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में दावा किया जा रहा था कि अक्षय खन्ना रेस 4 में नजर आ सकते हैं, लेकिन अब इन अटकलों पर खुद फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने विराम लगा दिया है।
रमेश तौरानी ने साफ शब्दों में कहा कि अक्षय खन्ना को रेस 4 के लिए न तो संपर्क किया गया है और न ही कहानी में उनके किरदार को वापस लाने पर कोई विचार किया जा रहा है। उनके मुताबिक, पहले भाग में अक्षय खन्ना का किरदार एक हादसे में खत्म हो जाता है और उसी के साथ उस ट्रैक का अंत हो चुका है, जिसे आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में रिलीज हुई रेस में अक्षय खन्ना ने खलनायक की भूमिका निभाई (Ramesh Taurani statement) थी। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ अहम भूमिकाओं में थे, जबकि अनिल कपूर ने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी और आज भी इसकी कहानी और ट्विस्ट की चर्चा होती है।
इन दिनों रेस 4 को लेकर लगातार अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कभी फ्रेंचाइजी में पुराने चेहरों की वापसी की बातें सामने आती हैं, तो कभी नए कलाकारों के नाम जोड़े (Ramesh Taurani statement) जा रहे हैं। हालांकि निर्माता ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और कास्ट को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
निर्माता के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि रेस 4 से जुड़ी कई चर्चाएं महज अफवाहों तक सीमित हैं। अब दर्शकों को आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा कि इस बार रेस किस नए मोड़ और किस स्टारकास्ट के साथ वापसी करेगी।


