सीजी भास्कर, 17 सितंबर । प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की बिक्री करने वाले 2 आरोपियों 129 स्ट्रीप में कुल 1265 टेबलेट एवं 184 नशीली कैप्सूल के साथ पकड़ा गया। आरोपी हार्दिक भोई के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले पंजीबद्ध है तथा एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है।
जिले मे नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाये जा रहे अभियान संकल्प एक युद्ध नशे के विरूद्ध पद्मनाभपुर थाना प्रभारी, निरीक्षक अम्बिका प्रसाद ध्रुव के द्वारा थाना स्टाफ के साथ मिलकर आरोपीगण हार्दिक भोई निवासी दुर्ग अपने साथी दिलीप साहू के साथ दुर्ग शहर में अवैध रूप से लाभ अर्जित करने एवं युवाओं के शरीर में जहर घोलने का काम करते हुए केन्द्रीय जेल दुर्ग केन्टीन के पास प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे है। सूचना पर थाना पद्मनाभपुर स्टाफ मौका स्थल केन्द्रीय जेल दुर्ग केन्टीन के पास रवाना हुआ। मौका स्थान पर पहुँचकर मुखबिर की निशादेही पर घेराबंदी कर आरोपीयों को पकडा गया जो पूछताछ में अपना नाम हार्दिक भोई 23 वर्ष निवासी पचरीपारा वार्ड, 28, हटीले हनुमान मंदिर के पास दुर्ग और दिलीप साहू 34 वर्ष, निवासी कसारीडीह वार्ड 44 थाना पद्मनाभपुर का होना बताये। आरोपियों की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अलग-अलग कुल 129 स्ट्रीप में कुल 1265 टेबलेट एवं 184 नशीली कैप्सूल तथा बिक्री की नगदी रकम 1000 रूपये को जब्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से समय सदर पर गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बिका प्रसाद ध्रुव थाना प्रभारी पद्मनाभपुर, उप निरीक्षक एमएल देवांगन, हमराह आरक्षक 1362 प्यारेलाल साहू, आरक्षक 990 देवेन्द्र राजपुत, 1067 दिनेश राजपुत, 640 आशिष गंधर्व की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।
