सीजी भास्कर, 21 जनवरी। नई गाड़ी लेने का सपना देख रहे लोगों के लिए यह समय खास (RTO Tax Discount Chhattisgarh) बन गया है। ऐसा मौका बार-बार नहीं आता, जब खरीदारी के साथ सरकारी टैक्स में सीधी राहत मिल जाए। इसी वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में अचानक हलचल तेज हो गई है।
रायपुर में 20 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो–2026 के साथ प्रदेश के वाहन खरीदारों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस ऑटो एक्सपो के दौरान बिकने वाले वाहनों पर एकमुश्त 50 प्रतिशत जीवनकाल कर (RTO Tax) में छूट दी जाएगी, जिससे आम नागरिकों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।
ऑटो एक्सपो–2026 का आयोजन श्री राम बिजनेस पार्क, एमजीएम हॉस्पिटल के सामने, विधानसभा रोड सड्डू रायपुर में किया जा रहा है। इस दौरान वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को टैक्स में छूट का प्रत्यक्ष (RTO Tax Discount Chhattisgarh) लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को अनिवार्य रूप से रायपुर आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे अपने शहर या गांव के नजदीकी पंजीकृत डीलर के माध्यम से भी वाहन खरीद सकेंगे।
इस ऑटो एक्सपो के तहत वाहन का पंजीयन भी खरीदार अपने गृह जिले में ही करा सकेंगे। यानी खरीदे गए वाहन पर उसी जिले का आरटीओ कोड मिलेगा, जहां खरीदार निवास करता है। दूरस्थ अंचलों के डीलर्स की भागीदारी से स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
ऑटो एक्सपो में प्रदेश की जनता को एक ही मंच पर कार, बाइक, स्कूटर, इलेक्ट्रिक वाहन और नवीनतम तकनीक से लैस नए मॉडल देखने और चुनने का अवसर मिलेगा। इससे उपभोक्ता आधुनिक ऑटोमोबाइल तकनीकों से भी परिचित हो सकेंगे।
कम ब्याज पर लोन, सस्ता बीमा भी उपलब्ध
ऑटो एक्सपो–2026 में कई राष्ट्रीय और निजी बैंक, फाइनेंस कंपनियां न्यूनतम ब्याज दर पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रही हैं। वहीं बीमा कंपनियां भी कम प्रीमियम पर इंश्योरेंस की सुविधा (RTO Tax Discount Chhattisgarh) दे रही हैं। टैक्स छूट, सस्ती फाइनेंसिंग और डीलर्स के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण ग्राहकों को कुल मिलाकर बड़ी आर्थिक राहत मिलने वाली है।
इस ऑटो एक्सपो में रायपुर जिले के 95 और अन्य जिलों के 171 डीलर्स, कुल 266 डीलर्स भाग ले रहे हैं। पिछले वर्ष आयोजित ऑटो एक्सपो में 29 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जिससे जनता को करोड़ों रुपये की टैक्स राहत मिली थी। इसी तर्ज पर इस बार भी बड़ी संख्या में वाहन बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है।
ऑटो एक्सपो–2026 प्रदेश के नागरिकों के लिए किफायती दरों पर वाहन खरीदने और सरकारी छूट का लाभ उठाने का एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आया है।


