सीजी भास्कर, 21 जनवरी | रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था से जुड़ा एक अहम फैसला सामने आया है। नगर निगम ने मल्टीलेवल पार्किंग में लंबे समय से चली आ रही मुफ्त पार्किंग व्यवस्था को समाप्त करने का निर्णय लिया है। Raipur Parking Fee Update के तहत अब वाहन खड़ा करने पर तय शुल्क वसूला जाएगा, जिससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
विभागीय आदेश जारी, शुल्क वसूली शुरू
नगर निगम की ओर से जारी विभागीय आदेश में साफ किया गया है कि मल्टीलेवल पार्किंग परिसर में अब बिना शुल्क वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। आदेश के अनुसार, पार्किंग शुल्क की वसूली निगम के तय नियमों के तहत की जाएगी। इस Raipur Parking Fee Update को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
BPO स्टाफ और प्रशिक्षार्थियों को राहत
हालांकि इस फैसले में एक खास वर्ग को राहत भी दी गई है। मल्टीलेवल पार्किंग से जुड़े बीपीओ सेंटर में कार्यरत स्टाफ और वहां प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं के लिए पार्किंग सुविधा निःशुल्क ही रहेगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल निर्धारित पहचान के आधार पर ही मान्य होगी, जिससे व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।
शहर के चार अन्य इलाकों में भी लगेगा शुल्क
मल्टीलेवल पार्किंग के साथ-साथ नगर निगम ने शहर के चार प्रमुख इलाकों में भी पार्किंग शुल्क वसूलने का फैसला लिया है। इन स्थानों पर विभागीय स्तर पर शुल्क संग्रह किया जाएगा। Raipur Parking Fee Update के तहत संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए निगरानी के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मुफ्त पार्किंग से हो रहा था राजस्व नुकसान
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, बीते कई महीनों से सैकड़ों वाहन रोजाना मल्टीलेवल पार्किंग में बिना किसी शुल्क के खड़े किए जा रहे थे। इससे न केवल पार्किंग प्रबंधन प्रभावित हो रहा था, बल्कि निगम को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था। इसी पृष्ठभूमि में Raipur Parking Fee Update पर फैसला लिया गया।
हाईटेक पार्किंग, अब व्यवस्थित संचालन
कलेक्टोरेट परिसर के पास बनी हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग को आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। करोड़ों की लागत से बने इस ढांचे में अब पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर शुल्क वसूली की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
ठेके की प्रक्रिया जल्द होगी पूरी
नगर निगम प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में पार्किंग संचालन के लिए विधिवत ठेका प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ठेका पूरा होने के बाद पार्किंग शुल्क की दरें और व्यवस्था पूरी तरह स्पष्ट होंगी। तब तक Raipur Parking Fee Update के तहत अंतरिम व्यवस्था लागू रहेगी।




