सीजी भास्कर, 21 जनवरी। बिलासपुर से जुड़े वसूली और धमकी के गंभीर आरोपों (CG Police News) के मामले में राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। वायरल वीडियो के जरिए सामने आए इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए गृह मंत्री ने संबंधित एडिशनल एसपी को तत्काल निलंबित करने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई (CG Police News) तय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सच्चाई सामने लाई जाएगी।
क्या है पूरा मामला
बताया गया है कि बिलासपुर में पदस्थ रहे और वर्तमान में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तैनात एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद एक स्पा संचालक सामने आया और उसने अधिकारी पर वसूली व धमकी देने के आरोप लगाए।
स्पा संचालक का आरोप है कि उसे कार्यालय बुलाकर लेन-देन को लेकर दबाव (CG Police News) बनाया गया और धमकाया गया। इस संबंध में उसने बिलासपुर रेंज के आईजी को लिखित शिकायत भी सौंपी थी।
जांच के आदेश, सात दिन में रिपोर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर संभाग के आईजी ने एसएसपी बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एसएसपी को वायरल वीडियो और कथित चैट से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जांच प्रक्रिया के बीच ही गृह मंत्री के हस्तक्षेप के बाद एएसपी के निलंबन की कार्रवाई के आदेश जारी (CG Police News) किए गए हैं। अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आरोपों में कितनी सच्चाई है।


