सीजी भास्कर, 22 जनवरी। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत इकनार गांव में दो धर्मांतरित परिवारों के साथ हिंसक (Religious Conversion Clash Chhattisgarh) घटना सामने आई है। 21 जनवरी की सुबह गांव के ही कुछ लोगों की भीड़ ने अचानक इन परिवारों के घरों पर धावा बोल दिया। आरोप है कि करीब 15 से 16 लोगों के साथ मारपीट की गई, घरों में जमकर तोड़फोड़ की गई और राशन व जरूरी दस्तावेजों को बाहर निकालकर जला दिया गया।
पीड़ित परिवारों का कहना है कि हमलावरों ने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों को भी घर से बाहर निकाल दिया। घर का सामान सड़क पर फेंक दिया गया और गांव छोड़ने का दबाव बनाया गया। पीड़ितों के मुताबिक, उन्हें चर्च न जाने की हिदायत भी दी गई।
घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती (Religious Conversion Clash Chhattisgarh) कराया गया है। एक युवक का हाथ फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। घायल अस्पताल में हैं, जबकि महिलाएं और बच्चे घर के आंगन में असहाय बैठे नजर आ रहे हैं। फिलहाल मामला ओरछा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, लेकिन देर शाम तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
प्रशासन की चुप्पी और बढ़ते तनाव को देखते हुए इलाके में हालात को लेकर चिंता जताई (Religious Conversion Clash Chhattisgarh) जा रही है। स्थानीय लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, वहीं पीड़ित परिवार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।




