सीजी भास्कर 22 जनवरी Train Cancelled Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए आने वाले दिन थोड़े असहज हो सकते हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में यार्ड रीमॉडलिंग और तकनीकी कार्य के चलते कुछ अहम पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया गया है।
आरंगमहानदी से टिटलागढ़ सेक्शन प्रभावित
रेलवे प्रशासन के अनुसार आरंगमहानदी स्टेशन और टिटलागढ़–लखोली रेल सेक्शन में यार्ड लेआउट में बदलाव किया जा रहा है। इसी कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगाई गई है।
31 जनवरी से असर
इस तकनीकी कार्य का सीधा असर रायपुर–विशाखापट्टनम पैसेंजर सेवा पर पड़ा है। यह ट्रेन 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक परिचालित नहीं होगी, जिससे रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।
ये 4 गाड़ियां रहेंगी बंद
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार निम्नलिखित पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी—
- रायपुर–विशाखापट्टनम पैसेंजर (58527): 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026
- विशाखापट्टनम–रायपुर पैसेंजर (58528): 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026
- रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58207): 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026
- जूनागढ़ रोड–रायपुर पैसेंजर (58208): 1 फरवरी से 5 फरवरी 2026
यात्रा से पहले जानकारी जरूरी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले अपने ट्रेन स्टेटस की पुष्टि अवश्य करें। अद्यतन जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
पहले भी रद्द हुई थीं 14 ट्रेनें
यह पहला मौका नहीं है जब छत्तीसगढ़ रूट पर ट्रेनें प्रभावित हुई हों। इससे पहले भी तीसरी और चौथी रेल लाइन के विस्तार कार्य के चलते 14 पैसेंजर और डेमू ट्रेनों को रद्द किया गया था।
नागपुर–राजनांदगांव सेक्शन में काम
तुमसर रोड यार्ड क्षेत्र में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण नागपुर–राजनांदगांव रेल सेक्शन पर परिचालन बाधित हुआ था। इस दौरान कुछ डेमू ट्रेनें बीच रास्ते में ही समाप्त की गई थीं।
कुछ दिन बाद बहाल होंगी सेवाएं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार तकनीकी कार्य पूरा होते ही सभी रद्द ट्रेनों को तय समय-सारिणी के अनुसार दोबारा शुरू किया जाएगा। तब तक यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग और साधनों का सहारा लेने की सलाह दी गई है।




