नई दिल्ली, 22 जनवरी। नई दिल्ली सहित देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी के दामों में बड़ी टूट दर्ज (Silver Rate Crash) की गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुलियन वायदा बाजार में दबाव बढ़ने के बाद घरेलू बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा। सोने और चांदी दोनों में निवेशकों की सतर्कता साफ नजर आई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कामेक्स पर सोना वायदा करीब 40 डॉलर फिसलकर 4827 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी वायदा भी 106 सेंट टूटकर 93.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वैश्विक स्तर पर आई इस गिरावट का सीधा असर भारतीय बाजारों पर पड़ा।
घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के केडबरी भाव में लगभग 4200 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे कीमत घटकर 1 लाख 55 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। वहीं चांदी चौरसा के दाम भी करीब 22 हजार रुपये टूटकर 2 लाख 96 हजार रुपये प्रति किलो पर आ गए। दाम घटने के बावजूद बाजार में ग्राहकी अपेक्षाकृत कमजोर बनी रही।
विशेषज्ञों के मुताबिक बीते दिनों वैश्विक तनाव और टैरिफ से जुड़ी आशंकाओं के कारण सोने-चांदी में तेज उछाल देखा (Silver Rate Crash) गया था। हालांकि हालिया संकेतों में अमेरिकी प्रशासन के नरम रुख और संभावित समाधान की बात सामने आने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी।
अमेरिकी डॉलर में हल्की मजबूती ने भी कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ाया। जानकार मानते हैं कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की चाल अंतरराष्ट्रीय राजनीति, डॉलर की स्थिति और वैश्विक (Silver Rate Crash) आर्थिक संकेतों पर निर्भर करेगी।


