सीजी भास्कर, 23 जनवरी। रात का सन्नाटा अचानक चीख-पुकार में बदल गया। तेज रफ्तार, आमने-सामने की टक्कर और कुछ ही पलों में सब कुछ बिखर गया। यह कोई एक घटना नहीं, बल्कि उन हादसों की कड़ी है, जो बीते कुछ दिनों से जिले को दहला रही है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में नेशनल हाइवे पर एक और भीषण सड़क हादसा सामने (Scorpio Bolero Collision) आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और बोलेरो के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो और बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू (Scorpio Bolero Collision) किया गया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी की जा रही है।
गौरतलब है कि कांकेर जिले में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। बीते चार दिनों में यह तीसरा बड़ा हादसा है, जिसमें अब तक कुल छह लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले गुरुवार तड़के चारामा थाना क्षेत्र के रतेसरा गांव के पास दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत (Scorpio Bolero Collision) हो गई थी,
जबकि 19 जनवरी की रात कार और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई थी। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार और यातायात नियमों के पालन को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


