सीजी भास्कर, 24 जनवरी। गांव की गलियों में सब कुछ सामान्य दिख रहा था, लेकिन अंदरखाने कुछ और ही चल रहा था। इशारों, अंकों और रकम के इस खेल पर अचानक पुलिस की नजर पड़ी और फिर तस्वीर साफ होती चली गई।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अवैध सट्टा गतिविधियों के खिलाफ भटगांव पुलिस ने सख्त कार्रवाई (Illegal Betting Chhattisgarh) करते हुए एक सटोरिए को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 2,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग सट्टा संचालन में किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव शिवकुमार धारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चुरेला निवासी अभिषेक मिरी मोहल्लों में घूम-घूमकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला (Illegal Betting Chhattisgarh) रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने ग्राम चुरेला में दबिश दी, जहां आरोपी अपने घर के सामने संदिग्ध अवस्था में पाया गया।
पूछताछ के दौरान जब आरोपी के मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें कल्याण आर.डी., नाईस, माधुरी नाईट और मेन बाजार जैसे सट्टा खेलों से जुड़े अंक और रकम दर्ज पाई गई। मौके से मोबाइल फोन और 2,000 रुपये नकद जब्त कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी अभिषेक मिरी पिता परसराम मिरी, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम चुरेला, थाना भटगांव, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध (Illegal Betting Chhattisgarh) किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले की विवेचना जारी है और सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवकुमार धारी के साथ प्रधान आरक्षक श्रवण बरिहा, आरक्षक राहुल खूंटे, खेलावन बघेल, प्रेक्षक बर्मन एवं महिला आरक्षक रीना बघेल की भूमिका सराहनीय रही।


