सीजी भास्कर, 24 जनवरी | QR Code Police Complaint System : बिलासपुर पुलिस रेंज में अब शिकायत दर्ज कराने का तरीका बदलने जा रहा है। नवपदस्थ आईजी आईपीएस रामगोपाल गर्ग ने कार्यभार संभालते ही स्पष्ट कर दिया कि पुलिसिंग अब पारदर्शिता और जवाबदेही के रास्ते पर चलेगी। हर थाने में QR कोड लगाए जाएंगे, जिससे पीड़ित सीधे वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचा सकेंगे।
थानेदारों की मनमानी पर लगाम
आईजी गर्ग ने दो टूक कहा कि अब थानों में शिकायतों को दबाने या टालने की गुंजाइश नहीं रहेगी। QR कोड के जरिए आम नागरिक बिना किसी डर के अपनी बात उच्च अधिकारियों तक रख सकेंगे। इससे न सिर्फ पीड़ितों को राहत मिलेगी, बल्कि पुलिस स्टाफ की जवाबदेही भी तय होगी।
टेक्नोलॉजी से मजबूत होगी पुलिस
मीडिया से बातचीत में आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि पुलिस को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना उनकी प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण और निगरानी के लिए मोबाइल एप और डिजिटल प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। इससे फील्ड में काम कर रहे जवानों की दक्षता भी बढ़ेगी।
दुर्ग मॉडल अब बिलासपुर में
आईजी ने बताया कि दुर्ग रेंज में सफल रहे त्रिनयन और सशक्त जैसे एप्लिकेशन का प्रयोग अब बिलासपुर रेंज में भी किया जाएगा। इन तकनीकी टूल्स से अपराधियों की पहचान, ट्रैकिंग और गिरफ्तारी की प्रक्रिया और तेज होगी।
गलत धाराओं पर सख्त कार्रवाई
बीएनएस की धाराओं को मनमाने ढंग से जोड़ने या हटाने वालों को आईजी ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी स्तर पर दुर्भावना से केस कमजोर या मजबूत करने की कोशिश की गई, तो संबंधित पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
फर्जी शिकायतकर्ताओं को भी चेतावनी
आईजी गर्ग ने यह भी साफ किया कि सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि झूठी या भ्रामक शिकायत देने वालों पर भी कानून अपना काम करेगा। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपराध समीक्षा के बाद तय होंगी प्राथमिकताएं
नवपदस्थ आईजी ने कहा कि सबसे पहले रेंज के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं और अपराध की प्रकृति को समझा जाएगा। जो व्यवस्था बेहतर काम कर रही है, उसे मजबूत किया जाएगा और जहां कमियां होंगी, वहां सुधार किया जाएगा।


