सीजी भास्कर, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ की रचनात्मक और सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने आज नया रायपुर में (Chitrotpala International Film City) और जनजातीय एवं सांस्कृतिक सम्मेलन केंद्र की आधारशिला रखी। इस अवसर को राज्य के सांस्कृतिक विकास की दृष्टि से एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
भारत की पहली विश्व स्तरीय, पूरी तरह से सुसज्जित फिल्म सिटी के रूप में परिकल्पित यह महत्वाकांक्षी परियोजना तरुण राठी द्वारा निर्मित है, जिसे राजनांदिनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और इंद्रदीप इंफ्रा लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ को सिनेमा, संस्कृति और रचनात्मक उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाना है, जिससे फिल्म निर्माताओं को मुंबई और अन्य महानगरों के विकल्प के रूप में नया रायपुर उपलब्ध हो सके।
पहले चरण में 95 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाली (Chitrotpala International Film City) परियोजना को सिनेमा, पर्यटन, व्यापार और आजीविका के एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। यह परियोजना भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की विशेष सहायता योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही है, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदायों, कारीगरों, आदिवासी वर्ग और युवाओं के लिए दीर्घकालिक रोजगार और उद्यमिता के अवसर सृजित करना है।
परियोजना को मजबूती देने में इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड और हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका है। इनके सहयोग से प्रदर्शनी केंद्र, सम्मेलन केंद्र, होटल, मार्ट-सह-शोरूम, हेलीपैड और अन्य आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला, हस्तशिल्प और स्वदेशी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने कहा कि राज्य की जनता लंबे समय से अपनी फिल्म सिटी की मांग कर रही थी। उन्होंने बताया कि सरकार पहले चरण में 150 करोड़ रुपये तथा आगामी चरणों में 250 से 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पहले चरण को पूर्ण करने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा। वहीं परियोजना रियायतकर्ता तरुण राठी ने कहा कि (Chitrotpala International Film City) को फिल्म निर्माताओं के लिए पूरी तरह अनुकूल वातावरण के साथ विकसित किया जाएगा, ताकि शूटिंग से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन तक सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हों।
समारोह में मंत्री, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की उपस्थिति ने इस परियोजना के प्रति फिल्म उद्योग के विश्वास को भी स्पष्ट किया। परियोजना पूर्ण होने के बाद नया रायपुर के भारत के पहले पूर्णतः सुसज्जित अंतरराष्ट्रीय फिल्म शहर के रूप में उभरने की उम्मीद है।


