सीजी भास्कर, 24 जनवरी। राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सुप्रसिद्ध फिल्म एवं टीवी अभिनेता नीतिश भारद्वाज ने सौजन्य मुलाकात (Vishnu Deo Sai Meeting) की। मुख्यमंत्री ने अभिनेता नीतिश भारद्वाज का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट से निर्मित महुआ वृक्ष की कलाकृति तथा बस्तर दशहरा पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की विशिष्ट जनजातीय कला, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत की समृद्ध परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इन कलाओं के संरक्षण और संवर्धन (Vishnu Deo Sai Meeting) के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी साझा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति देश की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना (Vishnu Deo Sai Meeting) आवश्यक है। अभिनेता नीतिश भारद्वाज ने भी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता और पारंपरिक कला की सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी उपस्थित रहे। मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सांस्कृतिक संवाद को लेकर सकारात्मक संदेश छोड़ गई।


