Raigarh Adulterated Dairy: रायगढ़ जिले में दुग्ध उत्पादों की सप्लाई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में दही और अन्य दूध से बने उत्पादों में मिलावट के साथ-साथ ब्रांड लेबल बदलकर बिक्री करने का मामला सामने आया है। कार्रवाई के दौरान लगभग दो लाख रुपये मूल्य का संदिग्ध सामान जब्त किया गया।
पिकअप वाहन की जांच में मिला गड़बड़झाला
गुरुवार शाम एक पिकअप वाहन में बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पादों की आवाजाही की सूचना पर जांच की गई। तलाशी के दौरान डिब्बों और पैकेटों पर चिपकाए गए लेबल संदिग्ध पाए गए, जिससे पूरे खेप पर सवाल खड़े हो गए।
मूल लेबल हटाकर चिपकाए जा रहे थे रैपर
जांच में यह सामने आया कि नंदनम क्लासिक दही के असली लेबल हटाकर उस पर वैद्य फूड्स का रैपर चिपकाया जा रहा था। यह प्रक्रिया खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम और लेबलिंग नियमों का स्पष्ट उल्लंघन पाई गई।
थाने से विभागीय कार्रवाई तक
वाहन को थाने लाकर खाद्य सुरक्षा विभाग के सुपुर्द किया गया। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर सामग्री की जांच की और इसे एक डेयरी से जुड़े नेटवर्क से जोड़ते हुए आवश्यक दस्तावेज जुटाए।
सैंपल रायपुर लैब भेजे गए
गुणवत्ता और मिलावट की आशंका को देखते हुए तीन नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
भारी मात्रा में सामग्री जब्त
कार्रवाई के दौरान कुल 515 किलोग्राम दही और 770 किलोग्राम कॉटेज एनालॉग जब्त किया गया। जब्त दुग्ध उत्पादों का अनुमानित बाजार मूल्य दो लाख रुपये से अधिक बताया गया है।
उपभोक्ता स्वास्थ्य सर्वोपरि
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती जारी रहेगी। ऐसे मामलों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।


