भिलाई नगर के नेहरू नगर क्षेत्र के लिए Nehru Nagar Sewerage Pipeline Renewal को लेकर बड़ी सौगात सामने आई है। जर्जर हो चुकी सिवरेज पाइप लाइन के नवीनीकरण हेतु 25 करोड़ 42 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस फैसले से लंबे समय से चली आ रही सीवरेज समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम माना जा रहा है।
विधायक ने जताया आभार
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इस स्वीकृति पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि Urban Sewerage Upgrade केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवनशैली की नींव है।
30–40 साल पुरानी लाइनों पर बढ़ा दबाव
नेहरू नगर में मौजूदा सिवरेज पाइप लाइनें 30 से 40 वर्ष पुरानी हैं, जिन्हें उस दौर की सीमित आबादी को ध्यान में रखकर बिछाया गया था। समय के साथ आबादी बढ़ी, लेकिन सीवरेज ढांचा वही पुराना रह गया। नतीजतन पाइप फटना, लीकेज और बार-बार चोक होने जैसी समस्याएं आम हो गईं। Old Sewerage Replacement अब एक अनिवार्य जरूरत बन चुका था।
स्वास्थ्य और जल सुरक्षा पर सीधा असर
पाइप फटने से गंदा पानी जमीन में रिसता रहा, जिससे इमारतों की नींव कमजोर होने के साथ-साथ पेयजल लाइनों के दूषित होने का भी खतरा बना रहता था। नई और उच्च क्षमता वाली पाइप लाइन बिछने से यह जोखिम काफी हद तक समाप्त होगा और क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
सड़कों पर बहते गंदे पानी से मिलेगी निजात
अब तक मैनहोल जाम होने पर गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता था, जिससे आवागमन और दैनिक जीवन प्रभावित होता था। नई चौड़ी पाइप लाइन से बैक-फ्लो की समस्या खत्म होगी और सड़कें साफ-सुथरी रहेंगी। Drainage Improvement Project से रहवासियों को सीधी राहत मिलेगी।
15वें वित्त आयोग से मिली स्वीकृति
यह कार्य 15वें वित्त आयोग के तहत मिलियन प्लस सिटीज के टाइड ग्रांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मद से कराया जाएगा। राज्य शासन को अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रस्ताव भेजे गए हैं, लेकिन नेहरू नगर के लिए मिली यह मंजूरी वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।


