सीजी भास्कर, 25 जनवरी। बीजापुर नगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर विवाद लगातार गहराता (Bijapur Encroachment Case) जा रहा है। वार्ड क्रमांक-12 में नया बस स्टैंड के पीछे चले विवाद के शांत होने से पहले ही अब वार्ड क्रमांक-7 शांतिनगर से नया मामला सामने आया है। यहां नगर पालिका से शोकॉज नोटिस मिलने के बावजूद ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया है, जिससे वार्डवासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, वार्ड-7 शांतिनगर स्थित डंप यार्ड के पास ठेकेदार द्वारा लाखों रुपये की लागत से बाउंड्रीवॉल का निर्माण (Bijapur Encroachment Case) किया जा रहा है। शुरुआत में पार्षद और स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र के विकास से जुड़ा काम मानकर समर्थन दिया, लेकिन बाद में विवाद तब खड़ा हुआ जब बाउंड्रीवॉल की आड़ में ठेकेदार ने भीतर अपने लेबर और मिस्त्रियों के रहने के लिए शीटनुमा अस्थायी ढांचे खड़े कर दिए।
इस निर्माण को अवैध अतिक्रमण बताते हुए वार्डवासी और पार्षद मौके पर पहुंचे और ठेकेदार से कब्जा हटाने की मांग की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस की स्थिति बन गई। इसके बाद पार्षद द्वारा पूरे मामले की शिकायत नगर पालिका में दर्ज कराई गई।
शिकायत मिलते ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ठेकेदार को तत्काल शोकॉज नोटिस (Bijapur Encroachment Case) जारी किया, लेकिन नोटिस की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा गया। इस रवैये से प्रशासनिक कार्रवाई की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोगों की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।


