सीजी भास्कर, 25 जनवरी। मोहला जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आज गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित (Mini Stadium Mohla) किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया गया, वहीं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास भी किया गया।
रिहर्सल के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर डी.आर. ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, पुलिस बल और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, सलामी और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण (Mini Stadium Mohla) किया जाएगा। कार्यक्रम में आईटीबीपी, जिला पुलिस बल, एनसीसी तथा स्काउट-गाइड की टुकड़ियां मार्च-पास्ट में शामिल होंगी। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने मंच, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, बिजली आपूर्ति और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं का जायजा (Mini Stadium Mohla) लिया। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के अनुसार सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।


