सीजी भास्कर 27 जनवरी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेशी खेल पत्रकारों पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार, ICC ने बांग्लादेश के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को टूर्नामेंट के कवरेज के लिए एक्रीडेटेशन देने से इनकार (T20 World Cup 2026) कर दिया है। यह रोक सिर्फ भारत में होने वाले मुकाबलों तक सीमित नहीं है, बल्कि श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों को भी बांग्लादेशी पत्रकार कवर नहीं कर सकेंगे।
हालांकि इस फैसले को लेकर ICC की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के किसी भी खेल पत्रकार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मान्यता नहीं दी जाएगी। इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट और मीडिया जगत में नाराजगी देखी जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले ICC ने बांग्लादेश की टीम को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से भारत में मैच खेलने को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसके चलते ICC ने सख्त रुख (T20 World Cup 2026) अपनाया। ICC ने साफ किया था कि टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार सभी टीमों को तय वेन्यू पर खेलना अनिवार्य है और किसी भी तरह की शर्त स्वीकार नहीं की जा सकती।
बांग्लादेश के बाहर होने के बाद ICC ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल कर लिया है। यह फैसला लेने से पहले ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को ईमेल के जरिए आधिकारिक जानकारी भी दी थी।
अब स्कॉटलैंड, ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह खेलेगा और वही शेड्यूल फॉलो करेगा जो पहले बांग्लादेश के लिए तय किया गया था। स्कॉटलैंड अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ (T20 World Cup 2026) करेगा। इसके बाद 9 फरवरी को उसका मुकाबला इटली से होगा। 14 फरवरी को स्कॉटलैंड की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी।
यह स्कॉटलैंड का सातवां टी20 वर्ल्ड कप होगा। वहीं बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट कई मायनों में विवादों और फैसलों के कारण याद किया जाएगा, जहां टीम के साथ-साथ देश के खेल पत्रकार भी वैश्विक मंच से बाहर कर दिए गए हैं।




