सीजी भास्कर 27 जनवरी Dead Body Found in Janjgir : जांजगीर जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्राम पीपरा के बीच खार में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला। सुबह खेत की ओर निकले ग्रामीणों की नजर जब कीचड़ से सने शव पर पड़ी, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
कीचड़ में सना था शव, कपड़े अस्त-व्यस्त
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में था और आसपास संघर्ष के स्पष्ट निशान नहीं दिखे। शव खेत के बीच दलदली हिस्से में मिला, जिससे मामला और भी संदिग्ध नजर आया। सूचना मिलते ही पुलिस को तत्काल जानकारी दी गई।
मौके पर पहुंची जांच टीम
सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच, साक्ष्य संकलन और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ भेजा गया। पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच की।
21 वर्षीय पूनम महंत की हुई पहचान
पुलिस ने मृतका की पहचान ग्राम निवासी 21 वर्षीय पूनम महंत के रूप में की है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। युवती की मौत किन हालात में हुई, इसे लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
शारीरिक संबंध के बाद हत्या की आशंका
पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि युवती के शरीर पर बाहरी चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में सहमति से शारीरिक संबंध के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अंतिम स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी।
पूछताछ में जुटी पुलिस
जांच के दौरान एक संदेही का नाम सामने आया है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है।




