भिलाई के खुर्सीपार इलाके में 26 जनवरी को आयोजित मंडई मेले के दौरान लगी होर्डिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। Bhilai Poster Knife Attack की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पोस्टर में फोटो न छपने से नाराज एक युवक ने समिति सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया।
सदस्यता शुल्क बना विवाद की जड़
घायल हेमंत वर्मा (38) ने पुलिस को बताया कि मंडई मेला आयोजन समिति द्वारा पोस्टर में फोटो छपवाने के लिए 500 रुपये सदस्य शुल्क और फोटो जमा करना अनिवार्य था। आरोपी युवक तोरण निषाद ने न तो शुल्क दिया और न ही फोटो जमा की। इसी कारण उसका नाम और फोटो पोस्टर में शामिल नहीं किया गया ।
रास्ता रोककर किया जानलेवा वार
घटना 26 जनवरी की रात करीब पौने 9 बजे शीतला मंदिर के पास हुई। घर लौट रहे हेमंत वर्मा का रास्ता रोककर तोरण निषाद ने पोस्टर में नाम और फोटो न होने को लेकर विवाद शुरू किया। बहस के दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार चाकू से सीने और पेट पर वार कर दिया।
चीख-पुकार से बची जान
चाकू के हमले से घायल हेमंत की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद देव भारती और ईश्वर वर्मा बीच-बचाव के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत थाने ले जाया गया, जहां से पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा (knife attack in Bhilai)।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी तोरण निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 118(2), 296 और 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और आरोपी की भूमिका से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।



