Wife Assault Case Bhilai : भिलाई में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां रोजी-मजदूरी के लिए घर से निकली महिला पर उसके ही पति ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है, जिसने एक बार फिर घरेलू विवादों की खतरनाक तस्वीर उजागर की है।
मस्जिद के पास हुआ हमला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सुबह काम पर जाने के लिए निकली थी और ऑटो में बैठने ही वाली थी, तभी उसका पति वहां पहुंच गया। मदनी मस्जिद के पास हुए इस विवाद में पति ने काम पर जाने से रोकते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।
लोहे से सिर पर किया वार
जब महिला ने पति की बात मानने से इनकार किया, तो आरोपी ने हाथ में पकड़े लोहे से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। हमले में महिला के सिर और दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई, खून बहने लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ी।
राहगीरों ने कराया बीच-बचाव
घटना के दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। एक स्थानीय युवक ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। घायल महिला को परिजन थाने लेकर पहुंचे।
पति के खिलाफ जुर्म दर्ज
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।




