Resort Party Violence in Bhilai : भिलाई के सुंदर नगर इलाके में स्थित एक रेसॉर्ट में चल रही पार्टी उस वक्त हिंसा में बदल गई, जब रेसॉर्ट परिसर की लाइट बंद कर दी गई। लाइट बंद होने से नाराज कुछ युवक पहले मौके से चले गए, लेकिन कुछ ही देर बाद गैंग के साथ लौटकर जमकर हंगामा किया।
लाइट बंद कराने पर हुआ विवाद
घटना के दौरान रेसॉर्ट के बाहर गाली-गलौज और झगड़े की सूचना मिलने पर परिसर की लाइट बंद कराई गई थी। इसी बात से नाराज युवक लाइट बंद करने वालों से उलझ पड़े और धमकी देते हुए वहां से निकल गए। उस समय किसी को अंदेशा नहीं था कि वे दोबारा हथियारों के साथ लौटेंगे।
चाकू और डंडों के साथ दोबारा पहुंचे युवक
कुछ देर बाद वही युवक अपने साथियों के साथ वापस आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों के हाथों में डंडे और चाकू थे। उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
गाड़ियों और बिजली मीटर में की तोड़फोड़
हमले से बचने के लिए लोग पास के ऑफिस में घुसकर दरवाजा बंद कर बैठे। इसके बाद आरोपियों ने बाहर खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़ दिए। एक पिकअप वाहन, बाइक का वाइजर, चाबी और परिसर में लगे बिजली मीटर को भी नुकसान पहुंचाया गया।
कई लोगों को आई चोटें
मारपीट में कुछ लोगों को सिर, हाथ और माथे पर चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया, वहीं रेसॉर्ट और आसपास मौजूद लोग सहमे नजर आए।
नामजद आरोपियों पर दर्ज हुआ अपराध
मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके की जांच की और नामजद आरोपियों सहित उनके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



