सीजी भास्कर, 27 जनवरी। स्टेट हाईवे पर भखारा रोड स्थित देमार के पास मंगलवार सुबह कार और ट्रक की आमने–सामने हुई भीषण टक्कर में एक बुजुर्ग की मौके (Car Truck Collision) पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और लंबे समय से की जा रही ब्रेकर की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे पखांजुर निवासी एक परिवार कार से रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान धमतरी से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से देमार के पास कार की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम-3 के गणेश पटेल और मिथलेश ध्रुव मौके (Car Truck Collision) पर पहुंचे। वरदान एंबुलेंस और चालक शिवा प्रधान की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। उनका कहना था कि इस मार्ग से टोल बचाने के लिए भारी वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों की साफ मांग थी कि देमार के पास तत्काल स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा अर्जुनी, भखारा और कोतवाली थाना प्रभारियों को भी मौके (Car Truck Collision) पर बुलाया गया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा ब्रेकर निर्माण का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया, जिसके बाद यातायात बहाल किया जा सका।
गौरतलब है कि एक ओर पुलिस प्रशासन सड़क सुरक्षा माह मना रहा है, वहीं दूसरी ओर इसी क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महज दो दिन पहले भी देमार में हुए एक अन्य हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद सुरक्षा उपायों में हो रही देरी लोगों की जान पर भारी पड़ती नजर आ रही है।




