सीजी भास्कर, 27 जनवरी। ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के हरडुवा जलाशय बांध में मिली एक युवती की अज्ञात लाश के मामले में पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी (Khairagarh Murder Case) सुलझा ली। प्रेम संबंध के बाद शादी से इनकार और लगातार बनाए जा रहे दबाव से नाराज प्रेमी ने युवती के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और शव को जलाशय में फेंक दिया।
घटना की जानकारी 26 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को मिली, जब हरडुवा जलाशय के निकासी गेट के पास पानी में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा गया। सूचना मिलते ही ठेलकाडीह थाना पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
तलाशी के दौरान जलाशय से कुछ दूरी पर एक कैरी बैग मिला, जिसमें आधार कार्ड, चप्पल और अस्पताल से जुड़े दस्तावेज (Khairagarh Murder Case) बरामद हुए। इन दस्तावेजों के आधार पर मृतिका की पहचान भिलाई सुपेला रामनगर निवासी 21 वर्षीय रूपा साहू के रूप में की गई। परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। हत्या की आशंका को देखते हुए देहाती नालसी कायम कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
शव का पंचनामा कर सीएचसी घुमका में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने सिर पर हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट से कई गंभीर चोटें लगने और अत्यधिक रक्तस्राव से मृत्यु होने की पुष्टि की।
शादी से बचना चाहता था आरोपी
परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतिका का प्रेम संबंध हरडुवा निवासी आनंद वर्मा से था, जो शादी से इनकार (Khairagarh Murder Case) कर रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था। 25 जनवरी को वह उसे मोटरसाइकिल से हरडुवा जलाशय ले गया, जहां पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पत्थर से बांधकर जलाशय में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून से सने कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। आरोपी को मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना पूरी कर शीघ्र ही चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।




