सीजी भास्कर, 28 जनवरी। सुबह जब रोज़मर्रा की चहल-पहल शुरू होने वाली थी, तभी एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने पूरे माहौल (Unknown Body Found) को थाम दिया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि जिस जगह को सुरक्षित माना जाता है, वहीं एक अनकहा सच सबके सामने आ जाएगा और कई सवाल छोड़ जाएगा।
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के सारंगढ़ तहसील परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बरगद के पेड़ के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया। यह स्थान एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय और खाद्य शाखा के बीच स्थित है, जहां आमतौर पर दिनभर कर्मचारियों और नागरिकों की आवाजाही बनी रहती है।
शव के खुले परिसर में मिलने से सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि इतनी संवेदनशील जगह पर कोई व्यक्ति कब और कैसे पहुंचा, और उसकी हालत को समय रहते किसी ने क्यों नहीं देखा। इस घटना ने तहसील परिसर की निगरानी व्यवस्था और रात्रिकालीन सुरक्षा पर गंभीर चिंताएं खड़ी (Unknown Body Found) कर दी हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची आपात टीम ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल के पास से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिस पर दर्ज नंबर के आधार पर मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि वाहन मृतक का है या किसी अन्य व्यक्ति से जुड़ा हुआ।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। तहसील परिसर में हुई इस घटना के बाद आम लोगों के बीच असुरक्षा की भावना देखी (Unknown Body Found) जा रही है, वहीं प्रशासन की जिम्मेदारी और सतर्कता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।




