सीजी भास्कर, 29 जनवरी | Illegal Money Lending Case : कुम्हारी थाना क्षेत्र से अवैध सूदखोरी और जबरन वसूली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि कुम्हारी रेलवे स्टेशन पर तैनात एक टीटीई ने पढ़ाई कर रहे छात्र को उधार के नाम पर ऐसे फंसाया कि ब्याज, पेनाल्टी और डर के दबाव में उससे तय रकम से कहीं ज्यादा वसूली कर ली गई।
छात्र को दी उधारी, धीरे-धीरे बढ़ता गया कर्ज
पीड़ित की मां सुमन टंडन (45) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा लक्ष्य टंडन पढ़ाई कर रहा है और उसकी कोई स्थायी आय नहीं है। इसी स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी टीटीई ने बिना परिवार की जानकारी के पहले छोटी रकम उधार दी, जो समय के साथ बढ़ते-बढ़ते करीब 2 लाख 55 हजार रुपये तक पहुंच गई।
15% ब्याज के साथ रोजाना पेनाल्टी की वसूली
शिकायत के मुताबिक, उधारी पर हर महीने 15 प्रतिशत ब्याज तय किया गया। इतना ही नहीं, भुगतान में देरी होने पर रोजाना 350 से 750 रुपये, और कुछ मौकों पर 1000 रुपये प्रतिदिन तक की पेनाल्टी वसूली गई। दबाव और डर के चलते छात्र से अब तक कुल 3 लाख 94 हजार 816 रुपये वसूल लिए गए।
डिजिटल और नकद—दोनों तरीकों से हुई वसूली
परिवार का आरोप है कि वसूली का बड़ा हिस्सा फोन-पे के जरिए बैंक खाते से कराया गया। करीब 3 लाख 1 हजार 166 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर हुए, जबकि 93 हजार 650 रुपये नकद दिए गए। इसके बावजूद आरोपी की ओर से और रकम की मांग जारी रही।
बेटे के व्यवहार में बदलाव से खुला मामला
मां सुमन टंडन के अनुसार, बेटा अचानक गुमसुम रहने लगा, अकेलापन पसंद करने लगा और अक्सर डरा-डरा सा रहता था। जब परिवार ने सख्ती से पूछताछ की, तब पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। अतिरिक्त वसूली गई रकम लौटाने की मांग पर आरोपी ने कथित तौर पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
अन्य लोगों से भी सूदखोरी के आरोप
शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि आरोपी केवल एक छात्र तक सीमित नहीं है, बल्कि क्षेत्र में अन्य लोगों को भी इसी तरह ब्याज पर पैसा देकर अवैध वसूली करता है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, वसूली गई अतिरिक्त रकम की वापसी और बेटे की सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस का बयान—जांच के बाद होगी कार्रवाई
कुम्हारी थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।




