सीजी भास्कर, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से 20 दिन पहले अपहृत हुए 6 माह के मासूम को बरामद कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को धमतरी में सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। दंतेवाड़ा पुलिस की टीम बच्चे को लेने रवाना हो गई है।
धमतरी-नगरी मार्ग में कुर्माझर मोड़ के पास शुक्रवार को एक बच्चा लावारिस हालत में पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची केरेगांव पुलिस ने बच्चे को अपनी सुरक्षा में ले लिया। बच्चे के हाथ में एक टैग बंधा था, जिसमें दंतेवाड़ा लिखा हुआ था।
पुलिस ने लापता 5-6 महीने के बच्चों का पता लगाना शुरू किया। इसके साथ ही दंतेवाड़ा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। दंतेवाड़ा पुलिस ने अपह्रत बच्चे के परिजनों को फोटो दिखाई तो उन्होंने बच्चा उनका होने की पुष्टि की। जिसके बाद पुलिस टीम धमतरी के लिए रवाना हो गई।
आपको बता दें 1 सितंबर को दंतेवाड़ा के ग्राम पोंदुम में घर के बाहर बच्चा झूला में सो रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो लोग वहां पहुंचे और बच्चे को अकेला देखकर उसे उठा ले गए। दोनों अपहरणकर्ता हेल्मेट पहने हुए थे। इस वजह से किसी ने भी उनका चेहरा नहीं देखा।