सीजी भास्कर, 30 जनवरी | Commissionerate First Murder : राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद हत्या की पहली सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार शाम अर्जुन नगर की समता कॉलोनी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं ।
रामनगर क्षेत्र में हमला, जान बचाकर भागा युवक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वारदात रामनगर क्षेत्र में हुई थी, जहां हमलावर ने युवक पर अचानक चाकू से हमला किया। बताया जा रहा है कि वार के दौरान चाकू युवक की जांघ में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जान बचाने के लिए वहां से भाग निकला।
रेलवे पटरी पार कर समता कॉलोनी तक पहुंचा
घायल अवस्था में युवक रेलवे पटरी पार कर समता कॉलोनी की ओर पहुंचा। हाथीराम मंदिर चौक के पास पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ गई और वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक की पहचान दुर्गेश ध्रुव के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपी फरार, पुलिस की कई टीमों की छापेमारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हत्या के पीछे की वजह और आरोपी की पहचान को लेकर जांच जारी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी जा रही है। पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (Police Commissioner System) के तहत विशेष टीमों को सक्रिय किया गया है।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
कमिश्नरी लागू होने के तुरंत बाद हुई इस घटना ने पुलिस व्यवस्था की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।




