सीजी भास्कर, 30 जनवरी | Jewellery Theft Case Raipur : रायपुर के सदर बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चेन चोरी की वारदात सामने आई थी। ग्राहक बनकर आई एक महिला ने बातचीत के दौरान ध्यान भटकाया और बड़ी सफाई से सोने की चेन चुराकर दुकान से निकल गई। मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, चोरी की यह वारदात भोरावत एंड संस नामक ज्वेलरी दुकान में हुई थी। आरोपी महिला की पहचान बाद में ओड़िशा निवासी के रूप में सामने आई, जो वारदात के बाद राज्य से बाहर चली गई थी।
दुकान संचालक ने दर्ज कराई शिकायत
दुकान संचालक प्रिंस जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 3 बजे एक महिला ग्राहक दुकान में आई और सोने की चेन दिखाने को कहा। इसी दौरान उसने सेल्स स्टाफ को बातचीत में उलझा दिया।
बातों में उलझाकर उड़ाई चेन
सेल्समेन संगीता धाकड़ के अनुसार, महिला अलग-अलग डिज़ाइन दिखाने को कहती रही और मौके का फायदा उठाकर एक सोने की चेन उठा ली। चोरी के बाद वह सामान्य तरीके से दुकान से बाहर निकल गई, जिससे शुरुआत में किसी को शक नहीं हुआ।
CCTV से मिला सुराग
शिकायत के बाद पुलिस ने दुकान और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की। फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की गतिविधियों का पता चला। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना से पुलिस को अहम सुराग मिले।
14 दिन की जांच के बाद गिरफ्तारी
लगातार 14 दिनों तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान निशा गुप्ता निवासी काटाभांजी, ओड़िशा के रूप में की। इसके बाद विशेष टीम को ओड़िशा भेजा गया, जहां से आरोपी को हिरासत में लिया गया।
चोरी की चेन बरामद
पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी इससे पहले भी इसी तरह की वारदातों में शामिल रही है या नहीं।




