सीजी भास्कर, 16 अक्टूबर। वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान सहित कई फिल्में हस्तियों पर लगे हिरण शिकार के आरोप के मामले फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन अब क्या सलमान खान को माफ करेगा बिश्नोई समाज? अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया का कहना है कि 27 साल पुराने मामले में बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ कर सकता है।
समाज के प्रबुद्ध जन आपस में बैठकर निर्णय ले सकते हैं, अगर सलमान खान मुकाम में आकर अपनी गलती कबूल करते हुए माफी मांगते हैं तो बिश्नोई समाज अपने 29 नियमों के तहत माफी दे सकता है। देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि बिश्नोई समाज के 29 नियमों में दसवें नंबर के नियम में गलती करने पर क्षमा करने का प्रावधान है। हमारे धर्मगुरु भगवान जंभेश्वर जी द्वारा 29 नियमों के किए गए प्रावधान में एक ऐसा नियम है, जिसके चलते यदि किसी ने कोई अपराध कर दिया है तो उस पर भी दया करके क्षमा कर सकते हैं।
क्षमा भाव हो तो की जा सकती है दया
यदि मन में क्षमा भाव हो तो दया की जा सकती है। बिश्नोई अखिल भारतीय महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने ख़ास बातचीत करते हुए बताया कि बिश्नोई समाज कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है, जब मन में क्षमा की भावना लेकर आते हैं तो दया की जा सकती है. समाज के प्रतिष्ठित लोग बैठकर निर्णय ले सकते हैं।
आज भी याद है उस दिन की घटना
बिश्नोई समाज से जुड़े महिपाल बिश्नोई ने बताया कि अक्टूबर 1998 की रात को जोधपुर के कांकाणी गांव में रात के करीब 2 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गांव के पूनमचंद ओर अन्य लोगों ने रात्रि में गाड़ी में लाइट जलती हुई देखा तो उन्हें संदेह हुआ। लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, तो मौके पर देखा दो काले हिरणों का शिकार किया गया है। गांव वालों ने एक जिप्सी को वहां से भागते देखा। पता चला कि जिप्सी में सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ सवार थे जिन्होंने हिरणों का शिकार किया।