सीजी भास्कर, 22 अगस्त। एक 19 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चैन कुमार सारथी पिता रामप्यारे सारथी, निवासी बरती कला के रूप में हुई है।
जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरती कला में यह दु:खद घटना पंचायत भवन के समीप स्थित पानी टंकी के पास बने तालाब में घटी।
जानकारी के अनुसार, तालाब में एक बछिया (गाय का बच्चा) फंसी हुई थी, जिसे बचाने के लिए चैन कुमार ने तालाब में छलांग लगाई मगर गहराई और कीचड़ में फंसने की वजह से वह खुद ही डूब गया।
युवक को डूबते देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों के प्रयासों से कुछ देर बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
जैसे ही यह खबर गांव में फैली, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों द्वारा तुरंत वाड्रफनगर पुलिस चौकी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेज दिया गया।
गांव में इस घटना को लेकर गहरा दु:ख व्याप्त है। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता एवं मुआवजा दिया जाए।
चैन कुमार सारथी परिवार का एकमात्र सहारा बताया जा रहा है, जिससे पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में मामला हादसे का प्रतीत होता है, फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।