सीजी भास्कर, 09 फरवरी। दुर्ग निवासी भिलाई इस्पात संयंत्र के बड़े ठेकेदार के खिलाफ महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दिए जाने का अपराध राजधानी रायपुर में पंजीबद्ध किया गया है। 33 वर्षीय मूलत: बस्तर निवासी युवती ने उसके साथ बड़े ठेकेदार द्वारा छेड़छाड़ किए जाने तथा न्यूड विडियो कॉल की डिमांड करते हुए ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का साक्ष्य प्रस्तुत कर रायपुर के दीनदयाल नगर थाना में शिकायत की गई थी जिसकी प्राथमिक जांच बाद पुलिस ने हितेश पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 296, 351(3) और 115(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

आपको बता दें कि आरोपी हितेश पटेल दुर्ग का बड़ा ठेकेदार है तथा उसके द्वारा टीटोस क्लब रायपुर में युवती से छेड़छाड़ करते हुए मोबाइल नंबर देकर न्यूड वीडियो कॉलिंग का प्रस्ताव देते हुए धमकाया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टीटोस क्लब में दुर्ग का ठेकेदार हितेश पटेल ने युवती के साथ अश्लीलता करते हुए न्यूड वीडियो कॉलिंग करने तथा हमबिस्तर होने का ऑफर दिया। युवती के द्वारा इंकार करने पर ठेकेदार उसके दोस्त के साथ हाथापाई पर उतर आया। क्लब में उपस्थित सुरक्षा कर्मियों के द्वारा मध्यस्थता करते हुए सुरक्षित युवती को बाहर तक पहुंचाया गया। भयभीत युवती ने वारदात के 10 दिन बाद डीडी नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रायपुर पुलिस द्वारा आरोपी हितेश पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जानकारी यह भी मिली है कि हितेश पटेल के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं। जिनमें पिस्टल से फायरिंग सहित अन्य अपराध दर्ज होने के शामिल हैं। आरोपी हितेश पटेल की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा अब तक नहीं की गई है।

डीडी नगर रायपुर पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया युवती मूलत: जिला जगदलपुर बस्तर की रहने वाली है। उसका स्वास्थ ठीक न होने के कारण 2024 से वह अपने भाई के यहां देवपुरी रायपुर में ईलाज कराने के लिए आई थी। 25 जनवरी को दोस्त के साथ लगभग रात 10 बजे रायपुरा चौक में स्थित टीटोस क्लब पार्टी के लिए गई थी। रात लगभग 11:30 से 12 बजे के बीच हितेश पटेल नाम बताकर उक्त ठेकेदार युवती के पास आया और अश्लील बातें करने लगा। उसने सिने को छुने जैसे भद्दे इशारे किया। युवती द्वारा नाराजगी जताने पर वह गाली देने लगा। उसने युवती को अपना नं. 9425235*** देकर न्यूड वीडियो कालिंग करने कहा। युवती द्वारा इंकार करने पर भी वह नहीं माना कुछ देर बाद कहा कि तुम आदिवासी जैसी दिखती हो, रूपये लेकर उसे एक रात गुजारने का ऑफर दिया। युवती द्वारा हितेश को हटा देने पर पीछे आकर उसके कपड़े उठाने की कोशिश की गई तब युवती के दोस्त द्वारा विरोध करने पर हितेश पटेल हाथापाई करने लगा। उसने दोनों को धमकाते हुए स्वयं को बहुत बड़ा डॉन बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। तब क्लब के सुरक्षा गार्ड के द्वारा दोनों को सुरक्षित बाहर तक पहुंचाया गया। इस घटना के बाद से युवती भयभीत थी। 4 फरवरी को उसके द्वारा डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस पर से डीडी नगर पुलिस के द्वारा आरोपी हितेश पटेल के खिलाफ अपराध अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।