सीजी भास्कर, 04 मई। भिलाई की चौहान ग्रीन वैली में हर महीने कुछ न कुछ अजूबा घटता रहता है। कभी इस कालोनी में देर रात बाहरी लड़के झुंड बना कर छत पर जाते हैं और पार्टी कर रात 2 से 3 बजे निकलते सीसीटीवी में कैद होते हैं तो कभी कुछ लोग बंद घरों की खिड़की दरवाजे टटोलते दिखाई पड़ते हैं और आज तो हद ही हो गई।

कुछ नया नहीं, हमेशा से कुछ न कुछ घटता ही रहा है
घटनाक्रम आपको बताने से पहले यह स्पष्ट कर दें कि इस कालोनी में कई ऐसे लोगों ने फ्लैट खरीदे जो अमूमन यहां रहते नहीं। उन्होंने इंवेस्टमेंट के लिए यहां प्रापर्टी परचेस की और बगैर पुख्ता जानकारी लिए आनन फानन में किराये पर चढ़ा दिया है। की मकान मालिक अन्य राज्यों में रहते हैं और उन्हें महज एग्रीमेंट के मुताबिक किराया मिलने से मतलब होता है फिर घर के भीतर और आस पड़ोस में हो क्या रहा, इससे प्रापर्टी ऑनर को मतलब रखने का समय नहीं होता।

फ्लैट मालिक बस रूपया गिनते हैं बाकि क्या हो रहा उससे मतलब
यह साफ हो गया है कि ग्रीन वैली में अब लोग मकान लेकर अवैध कार्य करने लगे हैं। यह बात आज नहीं साल डेढ़ साल पहले से कालोनी के लोग ही कहने लगे हैं, उनकी परेशानी की अनेक दरख्वास्त स्मृति नगर चौकी में भी धूल फांक रही है। यहां बाहर से आकर किराये पर रहने वाले लोगों से, बैचलर्स से, उनकी नशाखोरी से पुलिस की इस अंदेशे में रहती है कि यहां कभी कोई बड़ी घटना न हो जाए।
कई महीनों से बाकायदा OLX पर घंटे के हिसाब से रूम
ऐसे ही एक मामले का खुलासा आज कॉलोनी वालों ने मिलकर किया। दरअसल यहां बिल्डिंग ई-6 में एक मकान OLX पर घण्टे और दिन के हिसाब से किराये पर मिल रहा था। इसकी खबर जब बिल्डिंग के लोगों को लगी तो उनमें से एक दंपत्ति ने ग्राहक बनकर उनसे संपर्क किया और कमरा बुक कराया।

आज रात जब उन्होंने पुलिस के साथ पूरे कॉलोनी के लोगों को इकट्ठा कर वहां दबिश दी तो आधे घंटे पहले ही वहां आए कपल जा चुके थे। साथ ही पुलिस ने वहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो कि रायगढ़ का रहने वाला है। इस मकान के अंदर से कई आपत्तिजनक चीज, 15 से ज्यादा बंद मोबाइल, हिडन कैमरे भी जब्त किया गया है।
आप अंदाजा लगा लीजिए कि मंजर क्या बता रहा
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यहां पर लंबे समय से युवक युवती आकर घण्टे कें हिसाब से कमरा किराये पर लेकर अवैध कार्य कर रहे हैं लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
लोग मकान लेकर इसे होटल के रूप में चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला व्यक्ति खुद को रेलवे कर्मी बताता है। वहीं कमरा किराये पर देने के लिए उसने एक नाबालिग लड़के को भी साथ रखा है। जो कमरे की चाबी देने का काम करता था। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस ने मकान में रहने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
(देखिए विडियो में क्या बता रहे ग्रीन वैली के लोग)
जो लोग इस कालोनी में वास्तविक रूप से निवास कर रहे हैं ऐसे लोगों के लिए ऐसी अनैतिक गतिविधियां सिर का दर्द ही हैं। इस पॉश कॉलोनी चौहान ग्रीन वैली में रेलवे कर्मचारी के फ्लैट E6 37 में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिले हैं। गिरफ्तार कमल किशोर बिलासपुर रेलवे में ग्रेड 2 का कर्मचारी है।
उसके कमरे से सैकड़ों की संख्या में पुराने मोबाइल, बैट्री, ताले, सिम, लड़की के बाल, यूज्ड कंडोम और रेल हादसों से जुड़ी खबरों की कटिंग मिली है। आरोपी 500 रुपए में कपल को एक दिन के लिए रूम किराए से भी देता था। आरोपी कमल किशोर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इसे एक विक्षिप्त मानसिकता वाला युवक बता रही है।
चौहान ग्रीन वैली निवासी युवती ने बताया कि जो घटना यहां घटी है उससे कॉलोनी के लोग डरे हैं। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यहां बहुत सारे बैचलर लड़के-लड़कियां रहते हैं, उनकी भी जांच की जानी चाहिए।
एक दिन के लिए रूम किराए से देता था
ग्रीन वैली सोसाइटी के कार्य प्रभारी पीएसएन राव का कहना है कि उन्हें काफी दिनों से इस फ्लैट में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे रही थी। फ्लैट के मालिक कमल किशोर नायक ने ओएलक्स में रूम किराए से देने के लिए विज्ञापन डाला था। वो लड़के-लड़कियों को एक दिन के लिए रूम किराए से देता था।
सोसायटी के लोगों ने पुलिस को बुलाया और उनके रूम की तलाशी ली गई तो अंदर से 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल, उनकी यूज बैट्री, वायर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सिम, ढेर सारे ताले, ड्रिल मशीन, यूज कंडोम, लड़की के बाल मिले।रेल हादसों की न्यूज कटिंग भी मिली। इसके साथ ही कंप्यूटर और ढेर सारी सीडी भी जब्त की गई। कमरे से एक पुराना रजिस्टर मिला है उसमें उसने 1950 के समय से रेल हादसों की न्यूज कटिंग लगाया था और उसे अपनी हैंडराइटिंग में कुछ लिखकर मार्क किया था।

सोसायटी के पी एस एन राव ने बताया कि E6 फ्लैट नंबर 37 के मालिक कमल किशोर ने OLX में विज्ञापन डाला था कि यहां कपल के लिए रूम किराए से एक दिन के लिए मिलेगा। इस पर कॉलोनी के ही युवक-युवती ने मिलकर उसके दिए नंबर में बात की और रविवार शाम 4.30 बजे वहां ग्राहक बनकर गए।जब वो लोग पहुंचे तो देखा कि कमल किशोर ने नाबालिग लड़के को रूम दिखाने के लिए रखा हुआ है। वो लड़का जोमेटो में भी काम करता है। जब लड़के को संदेह हुआ तो उसने कमल किशोर को बताया। इसके बाद तुरंत कमल फ्लैट पहुंचा और लड़के-लड़की को रूम में बंद कर दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोग वहां पहुंच गए। कमल किशोर और लड़के को पकड़कर स्मृति नगर पुलिस को बुलाया।
CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी कमल किशोर इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा किया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वो नागपुर से पुराने मोबाइल और ढेर सारी बैट्री खरीदकर लाया था और उससे पावर बैंक बनाने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से जो ताले मिले हैं, रेलवे की घटनाओं से जुड़ी न्यूज कटिंग, सिम और अन्य चीजें मिली हैं उसके बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक वहां इन चीजों का उपयोग किस लिए कर रहा था।