प्रयागराज:
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बेहद अजीब और हैरान करने वाला मेडिकल केस सामने आया है. एक 21 वर्षीय युवती को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन जब डॉक्टरों ने जांच की तो पेट में ट्यूमर की जगह एक बालों का बड़ा गुच्छा मिला — वजन करीब आधा किलो!
यह चौंकाने वाली घटना कौशांबी जिले की रहने वाली मंजू (परिवर्तित नाम) के साथ हुई, जो बचपन से ही मानसिक तनाव और एक व्यवहारगत विकृति से जूझ रही थी. इसी मानसिक समस्या के चलते उसे बाल खाने की आदत लग गई थी.
धीरे-धीरे उसकी ये आदत इतनी गंभीर हो गई कि वो अपनी मां और बहनों के सिर से बाल नोच-नोचकर खाने लगी. शुरुआत में परिजनों ने इसे मामूली आदत समझा, लेकिन जब मंजू को पेट में तेज़ दर्द, उल्टी, भूख न लगना और वजन गिरने की शिकायतें बढ़ीं, तब वो इलाज के लिए कई अस्पतालों में भटके.
जब डॉक्टरों ने खोला पेट – निकला बालों का गुच्छा
प्रयागराज के नारायण स्वरूप अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने दो घंटे तक चली सर्जरी में मंजू के पेट से एक 1.5 फीट लंबा और 10 सेमी मोटा बालों का गोला निकाला. इस मेडिकल कंडीशन को “Trichobezoar” कहते हैं, जो तब बनता है जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक बाल खाता है और वो पाचन तंत्र में जमा होते जाते हैं.
यह बालों का गुच्छा पेट के उस हिस्से में जमा था जहां भोजन जमा होता है. डॉक्टरों ने बड़ी सूझबूझ और सावधानी से पूरा गुच्छा निकाला और खाने की थैली की मरम्मत कर दी.
ऑपरेशन के बाद ठीक हो गई मानसिक हालत
डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद युवती अब सामान्य है. उसका मानसिक इलाज भी साथ में शुरू किया गया, जिससे उसके बाल खाने की आदत पर काबू पाया जा सका है.