सीजी भास्कर, 21 अगस्त। स्कूल सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
काशीपुर (उधमसिंह नगर) उत्तराखंड में काशीपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र ने क्लासरूम के अंदर ही अपने शिक्षक पर गोली चला दी।
घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।
घायल शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लंचबॉक्स में छिपाकर लाया था तमंचा
पुलिस जांच में सामने आया कि छात्र ने बुधवार सुबह घर से 315 बोर का तमंचा अपने लंचबॉक्स में छिपाकर स्कूल लाया था।
दोपहर में पढ़ाई के दौरान उसने अचानक हथियार निकालकर शिक्षक गगन सिंह पर फायर कर दिया।
गोली उनके दाहिने कंधे में लगी, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद अन्य शिक्षक और छात्रों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी छात्र गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में सामने आया कि उसने यह तमंचा घर की आलमारी से उठाया था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हथियार घर तक कैसे पहुंचा और परिवार को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी।
थप्पड़ मारने से था नाराज़
पूछताछ में छात्र ने कबूल किया कि सोमवार को क्लास में सवाल का सही जवाब देने के बावजूद शिक्षक गगन सिंह ने उसे थप्पड़ मार दिया था।
उसी दिन उसने बदला लेने का ठान लिया। बुधवार को वह तमंचा लेकर स्कूल आया और पढ़ाई के दौरान शिक्षक पर गोली चला दी।
15 साल से पढ़ा रहे हैं गगन सिंह
घायल शिक्षक गगन सिंह पिछले 15 वर्षों से इस निजी स्कूल में पढ़ा रहे हैं और कड़े अनुशासन के लिए जाने जाते हैं।
घटना के बाद जिले भर के शिक्षकों में गुस्सा है। कई स्कूलों ने विरोध जताते हुए छुट्टी घोषित कर दी।
वहीं, CBSE से जुड़े शिक्षक संगठनों ने हड़ताल पर बैठ कर स्कूल सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।