गुजरात, खेड़ा जिला | 15 जुलाई 2025:
गुजरात के कपड़वंज ब्लॉक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। बेटा न होने की ख्वाहिश में एक बेरहम पिता ने अपनी 7 साल की मासूम बेटी को नर्मदा नहर में धक्का देकर मार डाला। यह क्रूरता बेटी की मां की आंखों के सामने हुई, जो मदद के लिए बिलखती रही।
मछली दिखाने के बहाने ले गया था बेटी को नहर किनारे
आरोपी विजय सोलंकी, जिसने करीब 11 साल पहले शादी की थी, दो बेटियों का पिता था। पुलिस के मुताबिक वह लंबे समय से बेटे की चाह में मानसिक तनाव में था। इसी कुंठा ने उसे हैवान बना दिया।
पत्नी ने पुलिस को बताया कि विजय ने रविवार को बेटी को मछली दिखाने का बहाना बनाया और उसे नहर किनारे ले गया। वहीं पर उसने अचानक बच्ची को धक्का दे दिया। मां यह सब देखती रह गई और मदद की गुहार लगाती रही।
पत्नी को दी धमकी – ‘किसी को बताया तो तलाक दे दूंगा’
घटना के तुरंत बाद जब मां ने विरोध किया, तो विजय ने उसे डराया और धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे तलाक दे देगा। डर और सदमे के चलते महिला ने कुछ दिन चुप्पी साध ली, लेकिन अंततः उसने अपनी आपबीती अपने भाई को बताई।
👮 मामा की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
बच्ची के मामा ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या और महिला पर दबाव बनाने के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।