सीजी भास्कर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्कूली छात्रों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे ने एक शिक्षक और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 12 छात्र- छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, अंबागढ़ चौकी जिले के शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चे बस्तर भ्रमण पर गए हुए थे। इसी बीच वापसी के दौरान यह भीषण सड़क हादसा हुआ है।
हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
माध्यमिक शाला केवटटोला विकासखंड मोहला के कक्षा 6वीं से 8वीं के 48 और हाई स्कूल के 2 बच्चों को लेकर शनिवार को बिना किसी प्रशासनिक परमिशन के शिक्षकगण दंतेवाड़ा भ्रमण में गए हुए थे। जिसमें 4 पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक, 1 प्राथमिक शाला शिक्षक, 1 रसोईया और 2 पालक साथ थे। रविवार रात लगभग 1 बजे के बीच कांकेर रोडवेज की बस और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में प्राथमिक शाला केवटटोला के शिक्षक रामकुमार भुआर्य और ड्राइवर दिलीप ठाकुर निवासी चारामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिला मोहलामानपुर स्थित मिडिल स्कूल केवंट टोला के सभी शिक्षक और बच्चे बस से तीर्थगढ़, चित्रकूट दंतेवाड़ा बारसूर भ्रमण के लिए गए हुए थे। यहां से वापसी के दौरान बस और एक ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह हादसा कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के सामने हुआ है। दोनों वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालाक और एक शिक्षक की मौत हो गई. वहीं 12 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।