सीजी भास्कर, 26 नवंबर। आज सुबह ग्रेटर नोएडा की फर्नीचर कंपनी में आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। इस हादसे में तीन कामगारों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 इलाके में साइट-4 स्थित फैक्टरी संख्या 4 जी में आज आग लग गई। फैक्टरी में सोफा बनाने का काम होता है। आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पुलिस व दमकल कर्मियों ने जांच अभियान शुरू किया। जांच में तीन व्यक्तियों को मृत पाया गया। ऐसे में उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी गुलफाम (23 वर्ष) , बिहार के कटिहार निवासी मजहर आलम (28 वर्ष) और बिहार के ही अररिया जिला निवासी दिलशाद (24 वर्ष) के रूप में हुई है।