सीजी भास्कर, 13 दिसंबर। आज रात नंदिनी रोड पर एरोड्रम के समीप ग्राम बासीन चौक पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार दुपहिया वाहन जा घुसा। इस हादसे में दोपहिया वाहन सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। नंदिनी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी नंदिनी मनीष शर्मा ने बताया कि रात में अभी-अभी नंदिनी रोड पर एरोड्रम के समीप ग्राम बासीन चौक के करीब सड़क किनारे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एल डी 3203 खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार टीवीएस पावर एक्सल दुपहिया वाहन खड़ी ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुपहिया वाहन में सवार दोनों ही व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर नंदिनी पुलिस मौका स्थल पर पहुंची। पुलिस के द्वारा दोनों ही मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।