सीजी भास्कर, 3 सितंबर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिला के सागौर कुटी पीथमपुर के पास बाइक से जा रहे पति पत्नी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जहां पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई वहीं पति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। पति पत्नी बाईक से ड्यूटी जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
मानपुर पुलिस ने बताया कि घटना सुबह की है जब नौकरी पर जा रहे पति पत्नी को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना बाद ड्रायवर मौके से भाग गया है। घायल को इलाज के लिए अस्ताल भेजा गया तथा महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना पीथमपुर के पास सागौर कुटी के आसपास की है।
धार रोड पर रहने वाले राजेन्द्र तोमर अपनी पत्नी के साथ पीथमपुर स्थित एक फैक्ट्री में अपनी बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने ट्रक को रोका और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। राजेन्द्र को पैर में चोट आई जबकि निर्मला की सिर में चोंट लगने से उसकी मौत हो गई। घायल राजेन्द्र ने बताया कि हम दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी, हमारे दो बच्चे हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी ड्रायवर की तलाश शुरु कर दी है।