सीजी भास्कर, 13 मार्च |
कोंडागांव में नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। तालुर निवासी अमरपाल कश्यप (33) ने युवती को कमरे में बंद कर लगातार 1 हफ्ते तक रेप किया। जिसे बस्तर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2023 में उसकी फेसबुक पर अमरपाल से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद आरोपी ने अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को जगदलपुर बुला लिया।
1 हफ्ते तक यौन शोषण किया
जगदलपुर में मानसा डिफेंस एकेडमी में युवती का चयन हो गया। वह वहां 7 दिन तक काम करती रही। एक शनिवार को छुट्टी के दिन आरोपी उसे अपने गांव तालुर ले गया। वहां घर में बंद कर एक सप्ताह तक उसका यौन शोषण किया।
फोटो वायरल करने की धमकी
आरोपी ने पीड़िता की तस्वीरें खींच लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। डर के कारण पीड़िता उसकी हर बात मानने लगी। कुछ दिन पहले आरोपी ने दोनों की एक साथ खींची गई तस्वीर फेसबुक पर डालकर धमकाना शुरू कर दिया।
रेप का आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 13 मार्च को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वैधानिक कार्यवाही जारी है।