बच्चे कर रहे वाटर कूलर साफ़ : प्रभारी कर रहे AC में आराम

सीजी भास्कर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के एकमात्र कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के बालक छात्रावास में लगातार गंदगी एवं साफ सफाई न होने को लेकर छात्र परेशान हैं।

लगातार छात्रावास का बाथरूम, वाटर कूलर, सहित कॉरिडोर पूरे तरीके से गंदगी से भरा हुआ मिलेगा।

बीती रात वाटर कूलर में पानी पीने गए छात्र को उसमें कीड़ा भी दिखा इसके बाद आधी रात सभी छात्रों ने मिलकर उसकी साफ सफाई की।
छात्रों द्वारा पूर्व में भी कई बार इसकी शिकायत हॉस्टल प्रभारी सहित अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों को की गई है परंतु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
हॉस्टल के विद्यार्थियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब भी हॉस्टल प्रभारी को इसकी शिकायत करने के लिए फोन किया जाता है वह फोन रिसीव नहीं करते। लिखित शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

अगर छात्र इस प्रकार की समस्याओं का सामना करेंगे तो किस तरह वह अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे और इस लाचार कर देने वाली गर्मी में किस तरह छात्र बिना पानी के अपना जीवन यापन करेंगे यह एक सोचने का विषय है। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्यवाही संबंधित अधिकारी के ऊपर करनी चाहिए।
