सीजी भास्कर, 12 सितंबर। एक युवक को बकरी चोरी के आरोप में पकड़ कर न केवल कंगारू कोर्ट लगाया गया। बल्कि उसे खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा भी गया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ओडिशा (orrissa) के बालेश्वर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला सामने आया है। जो कि डिगराहनिया इलाके का है।
खंभे से बांधकर की गई पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार, गांव वालों ने युवक पर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बिना पुलिस को खबर किए खुद ही “न्याय” करने की ठानी। (The brutality of the Kangaroo Court)
युवक को खंभे से बांध दिया गया और फिर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बंधा हुआ है और भीड़ उसके साथ मारपीट कर रही है।
घटना पर सवाल
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर बिना किसी ठोस सबूत के एक व्यक्ति को इस तरह कानून हाथ में लेकर सजा देना कहां तक सही है? क्या ग्रामीणों का यह कृत्य अपराध नहीं है? (The brutality of the Kangaroo Court)
पुलिस जांच में जुटी
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है।
बालेश्वर पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।