सीजी भास्कर, 25 जुलाई |
रायपुर। राजधानी के एक पत्थर खदान में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पानी में तैरती एक बोरी से इंसानी पैर बाहर दिखा। घटना गुरुवार 24 जुलाई की शाम करीब 6 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी को बाहर निकालते ही चौंक गई — उसमें एक युवक की सड़ी-गली लाश थी।
पहचान हुई कायाबांधा निवासी के रूप में
पुलिस ने शव की पहचान दिनेश मानिकपुरी के रूप में की है, जो रायपुर के कायाबांधा इलाके का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव करीब 3 से 4 दिन पुराना है। शरीर का अधिकांश हिस्सा सड़ चुका है, लेकिन सिर और गले पर गहरे घाव के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं — जो साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।
FSL और क्राइम टीम ने संभाला मोर्चा
जैसे ही घटना की सूचना राखी थाना पुलिस को मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) और क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और यह स्पष्ट करने की कोशिश हो रही है कि युवक की हत्या कहां और कैसे की गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। इधर, मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह जान सकें कि उसकी किसी से दुश्मनी थी या नहीं।
इलाके में दहशत, हत्या की आशंका गहराई
बोरी में बंद कर लाश को खदान में फेंकना एक सोची-समझी साजिश की तरफ इशारा करता है। जिस तरह से शव को छिपाने की कोशिश की गई, उससे पुलिस को यह शक है कि हत्यारे मृतक को जानता था और सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा था। पूरे बेंद्री गांव और आसपास के इलाके में भय का माहौल है।
अभी तक क्या सामने आया:
FSL और क्राइम ब्रांच कर रही गहन जांच
मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी, निवासी कायाबांधा के रूप में हुई
सिर और गले में गंभीर चोटों के निशान
शव 3-4 दिन पुराना, शरीर सड़ चुका
हत्या की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार