सीजी भास्कर, 11 जनवरी। आम नागरिकों को आधार (Aadhaar Update) से जुड़ी परेशानियों से राहत देने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग ने एक अहम पहल की है। अब आधार नामांकन और अपडेट की सुविधा केवल कार्यदिवसों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हर रविवार को भी जारी रहेगी। यह सुविधा बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा के चयनित प्रधान डाकघरों में शुरू की गई है, जिससे लोगों को आधार अपडेट (Aadhaar Update Sunday Post Office) के लिए बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा।
डाकघरों में अब नया आधार बनवाने के साथ-साथ नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, बायोमेट्रिक और केवाईसी से जुड़े सभी आवश्यक सुधार निर्धारित शुल्क पर किए जा सकेंगे। जिन नागरिकों का अब तक आधार नहीं बना है, वे भी इन प्रधान डाकघरों में आसानी से नामांकन करा सकेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से आधार नामांकन (Aadhaar Update Sunday Post Office) से जुड़े कार्यों को सरल बनाएगी।
डाक विभाग द्वारा यह व्यवस्था तीनों जिलों के प्रधान डाकघरों में लागू की गई है। कार्यदिवसों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आधार सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, वहीं रविवार को भी कार्यालयीन समय में नागरिकों को आधार सेवाएं (Aadhaar Update Sunday Post Office) मिलती रहेंगी।
बच्चों को बड़ी राहत, बायोमेट्रिक अपडेट फ्री
5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह निशुल्क किया गया है। इससे अभिभावकों को आर्थिक राहत के साथ समय की भी बचत होगी और बायोमेट्रिक अपडेट (Aadhaar Update Sunday Post Office) आसानी से हो सकेगा।
डाकघर अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आधार सेवाओं को सुगम, सुलभ और समयबद्ध बनाना है।


