सीजी भास्कर, 25 जनवरी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने हवलदार और आरक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी ग्राम गिरसा थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके और पिता के मध्य विवाद हुआ था जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ में की थी। शिकायत के निपटारे के लिये हवलदार सुमंत डहरिया एवं आरक्षक कमल किशोर द्वारा 18 हजार रुपए की मांग की गई। 1500 रुपए paytm एवं 5000 रुपए नगद तत्काल उससे ले लिया गया और बची हुई रकम की मांग बार-बार उससे की जा रही थी।
महेंद्र रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि दोनों को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत के सत्यापन बाद एसीबी बिलासपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर बची हुई रकम 10 हजार रुपए लेते हुए आरोपी सुमंत डहरिया एवं कमल किशोर को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।