सीजी भास्कर, 21 अप्रैल। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने अपडेट जमीन रिकार्ड के नाम पर 10 हजार मांगे और फिर एसीबी ने उसे रंगे हाथ धरदबोचा है।

आपको बता दें कि मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला का है। यहां अजगर बहार तहसील में पदस्थ पटवारी सुलतान सिंह बंजारे पसान क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट करने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
ग्राम दुल्लापुर निवासी ग्रामीण ने जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए अजगर बहार तहसील में पदस्थ *पटवारी* सुलतान सिंह बंजारे से मुलाकात की।

पटवारी ने जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। ग्रामीण ने इसकी शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी से की थी।

ACB की टीम को जब इस मामले की शिकायत मिली तो उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण को रूपये के साथ पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने कोरबा कलेक्टर कार्यालय के बाहर रिश्वत की राशि गटकने की कोशिश की ACB टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। सुलतान सिंह बंजारे को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।