अररिया , 18 मार्च 2025 :
अररिया में एएसआई मौत मामले में लापरवाही बरतने को लेकर फुलकाहा थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस टीम पर हमला बाद भी थाना अध्यक्ष द्वारा गोली नहीं चलाई जाने को लेकर कार्रवाई की गई। फुलकाहा थाना के पुलिस वाहन चालक पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि पुलिस वाहन को गलत दिशा में खड़ा किया गया था।
अररिया के फुलकाहा थाने के एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत मामले में लापरवाही बरतने को लेकर थानाध्यक्ष रौनक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस टीम पर हमला बाद भी थाना अध्यक्ष द्वारा गोली नहीं चलाई जाने को लेकर कार्रवाई की गई।
फुलकाहा थाना के पुलिस वाहन चालक अजय कुमार पासवान के खिलाफ भी कार्रवाई की गाज गिरी है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि पुलिस वाहन के चालक ने छापामारी के लिए गये पुलिस वाहन को गलत दिशा में खड़ा कर रखा था।