घटना तीन महीने बाद कार्रवाई,श्रमिक के दोनों पैर झुलसे
सीजी भास्कर, 05 नवंबर। भिलाई स्टील प्लांट (BSP Bhilai) के भीतर जुलाई महीने में घटी दुर्घटना में सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है। घटना के तीन महीने बाद दोनों पैर से झुलसे श्रमिक की रिपोर्ट पर भिलाई भट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। (Accident due to negligence)
बीएसपी प्रबंधन और ठेका कंपनी के खिलाफ FIR
दुर्ग पुलिस ने इस मामले में बीएसपी प्रबंधन और ठेका कंपनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए) और 287 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पुलिस ने बताया कि ठेका श्रमिक लुकेश पाटिल (39 वर्ष) की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।
सुरक्षा के प्रति लापरवाही का है मामला : Accident due to negligence
लुकेश पिछले एक वर्ष से भिलाई स्टील प्लांट के उत्कल प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड में ठेकेदारी में कार्य करता है। उसे बीएसपी मैकेनिकल विभाग वन टाप बैटरी नंबर 5-6 में मैकेनिकल कार्य की जिम्मेदारी मिली थी। (Accident due to negligence)

25 जुलाई को प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मैकेनिकल विभाग में काम के दौरान सुपरवाईजर के द्वारा बैटरी नंबर 5-6 एमसीआर के उपर गैस पाइप लाईन के ज्वाइंट का डमी हटाने के लिए लुकेश को बोला गया था। वह जैक लगा कर डमी के पाईप में गेप बना रहा था तभी सुबह करीब 8:30 बजे सुपरवाइजर द्वारा गैस पाईप में लगे डमी को उपर उठवाने से लुकेश जिस गैलरी में खडा था उस पर गर्म एवं ज्वलनशील पदार्थ गिरा।
इस हादसे से लुकेश के दोनो पैर घुटने के नीचे तक झुलस गए। उसे इलाज के लिए एमएमपी-1 ले गए। वहां से सेक्टर-9 अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
मामले में बीएसपी प्रबंधन एवं ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। ठेका श्रमिक लुकेश ने इलाज करवाने के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
