सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। मुरैना के पचोखरा निवासी बीएसएफ जवान उदयवीर सिंह जादौन लंबे समय से बीमार थे। चंड़ीगढ़ के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था लेकिन पिछले दिनों निधन हो गया। परिजन उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव नरसिंह पुरा ले आए, लेकिन यहां मुक्तिधाम न होने के कारण झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार किया। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है जहां बीएसएफ जवान के अंतिम संस्कार की झकझोर देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं उनके वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया और जांच करने की बात कह रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मुक्तिधाम की समस्या पुरानी है। श्मशान की जमीन सरपंच ने कब्जा कर रखी है। गांव में निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए ऐसे ही परेशान होना पड़ता है। सेना के जवान का झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगीं। इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि मामले की जाकारी लगी है, यह दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। जिला पंचायत सीईओ से कहकर मैं इसकी जांच करवाता हूं। गांव में मुक्तिधाम नहीं है तो उसका निर्माण कराया जाएगा। जमीन पर अवैध कब्जा मिला तो सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।